English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-01 103840

उत्तर प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराए जाने को लेकर शासन के उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि 10 सितम्बर तक इस सर्वे के लिए टीम का गठन हो जाएगा, जिसमें संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिस्सा लेंगे।

 

Also read:  चंद्रयान 3 लैंडिंग के दौरान इसरो से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे पीएम मोदी

टीम अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निर्देशन में मदरसों का सर्वे करके अपर जिलाधिकारी प्रशासन के जरिए डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। पांच अक्तूबर तक सर्वे का यह कार्य पूरा किया जाएगा। 10 अक्तूबर तक रिपोर्ट/संकलित डाटा अपर जिलाधिकारी के जरिए डीएम को पेश किया जाएगा और 25 अक्तूबर तक जिलाधिकारी उपरोक्त डाटा और रिपोर्ट शासन को मुहैया करवाएंगे।

Also read:  खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने देश की नौसेना के लिए स्थानीय रूप से निर्मित नौसैनिक पोत का उद्घाटन किया

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि विवादित प्रबंध समिति की दशा में किसी सहायता प्राप्त मदरसे में किसी कार्मिक की मृत्यु की दशा में मृतक आश्रित कोटे में मदरसे के प्रधानाचार्य व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा नियुक्ति होने और वैध प्रबन्ध समिति के अस्तित्व में आने पर कार्योत्तर अनुमोद प्राप्त किया जाएगा।

Also read:  केरल: अलप्पुझा में RSS कार्यकर्ता की मौत, भाजपा और हिंदू संगठन ने बुलाया बंद

दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि मदरसों में कार्यरत महिला कार्मिकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग में लागू नियमों के आलोक में मातृत्व अवकाश व बाल्य देखभाल अवकाश दिये जाने का कार्यकारी आदेश जारी कर दिया गया है।