English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-16 145646

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के उपाध्यक्ष हरिनाम सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ किसान नेता किसानों के हित की ना सोचकर अपने निजी फायदे और राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए काम कर रहे हैं।

 

भाकियू (टिकैत) के अवध क्षेत्र की बैठक मे सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ मौजूदा किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत की विचारधारा के उलट काम कर रहे हैं। किसानों के हित की ना सोचकर वे अपने निजी फायदे के लिए और राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए काम कर रहे हैं। कई किसान नेताओं ने तो विधानसभा का चुनाव भी लड़ लेकिन हार गए।

Also read:  मस्कट, ओमान के कई हिस्सों में बारिश की उम्मीद

लेकिन हमारे नेता सही तरीके से अपनी बातों को रख नहीं पाए

उन्होंने कहा ” मैं पिछले 33 साल से भाकियू से जुड़ हूं। मेरे साथ यूनियन में जितने भी किसान नेता जुड़ थे, वो सब चौधरी साहब (महेंद्र सिंह टिकैत) की अराजनैतिक सोच की वजह से जुड़ थे। ” हरिनाम ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि बिलों में किसानों द्वारा बताई गई आपत्तियों को दूर करने को तैयार थी, लेकिन हमारे नेता सही तरीके से अपनी बातों को रख नहीं पाए। वाजिब आपत्तियां बताने में असफल रहे।

Also read:  उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का आज हो सकता है ऐलान, इन नेताओं का नाम सबसे आगे

उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे कुछ नेता किसान आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति करते रहे। हमारा काम सरकार का विरोध करना नहीं है बल्कि उनकी गलत नीतियों का विरोध करना है। हमारे कुछ नेताओं की नासमझी की वजह से हमने अपने इस आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान साथियों को खो दिया। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर प्रस्तावित कमेटी में किसको सदस्य नामित करना है, किसान यूनियन इसका फैसला भी अभी तक नहीं कर पाई है।

यूपी और पंजाब के किसानों की माली हालत बिल्कुल ही अलग

उन्होने कहा कि यूपी और पंजाब के किसानों की माली हालत बिल्कुल ही अलग है। आज की तारीख में यूपी में सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों में 2015 रुपए में खरीद हो रही है, जबकि प्राइवेट आढ़तिये 2100 रुपए दे रहे हैं तो बताइए किसान कहां जाएगा बेचने। जाहिर सी बात है, जहां ज्यादा फायदा होगा, वहीं बेचेगा। हरिनाम सिंह ने मांग की है कि सरकार से हो रही बातचीत में उन किसानों को कमेटी में रखना चाहिए जो खेती किसानी से जुड़ हैं।

Also read:  एचएच सैय्यद बेलराब ने ओमानी प्रॉमिसिंग स्टार्टअप्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की