English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-24 155903

ध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मैंने कई लोगों के ट्वीट देखे कि राहुल गांधी अपराधी नहीं हैं। फिर राहुल गांधी 7 बार जमानत पर क्यों हैं, तीन बार कोर्ट में मांफी क्यों मांगी, बताएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर सत्य बोलते हैं तो कोर्ट में माफी क्यों मांगते हैं?

 

दरअसल शुक्रवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पत्रकारों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले 2 साल की सजा सुनाए को लेकर कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के ट्वीट को लेकर कहा कि अगर राहुल गांधी अपराधी नहीं है तो 7 बार जमानत पर क्यों? वे जेल जाने से नहीं डरते तो जमानत क्यों ली है? राहुल गांधी जी को विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने और देश में रहकर देश के लोगों को बदनाम करने की आदत हो चुकी है।

Also read:  सत्येंद्र जैन की याचिका पर HC ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा जवाब, 28 सितम्बर को अगली सुनवाई

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में जनता के बीच नहीं जाने वाले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी चुनाव में हार के डर से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। बाढ़ में लोगों के बीच नहीं गए और जब चुनाव हारते हैं तो कहते हैं कि EVM खराब है। दरअसल संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना कांग्रेस और उसके नेताओं की आदत बन गई है।

Also read:  अफगानिस्तान से 55 हिंदू-सिख शरणार्थी दिल्ली पहुंचे, मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' कार्यक्रम के तहत उनका पुनर्वास करेंगे

वहीं ग्वालियर में NIA की कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में ‘गजवा-ए-हिंद’ आतंकी मॉड्यूल मामले में NIA और मध्यप्रदेश पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की है। मध्यप्रदेश में पुलिस ऐसे सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को प्रदेश में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।

Also read:  क्या चले जाएगी हेमंत सोरेन की कुर्सी? खुद को एक खनन पट्टा आवंटित कर चुनावी मानदंडों का उल्लंघन करने के मामले में फंस गए

राहुल गांधी 7 बार जमानत पर क्यों हैं, तीन बार कोर्ट में मांफी क्यों मांगी, बताएं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

वहीं छिंदवाड़ा में अमित शाह के दौरे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को घेरने की कोई जरूरत नहीं है पिछली बार भी बॉर्डर पर आकर बचे हैं। 20 से 25 हजार मतों से जीते थे। हमारे राष्ट्रीय नेता सतत प्रवास करते हैं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए तत्पर है।