English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-03 121956

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 5 सितंबर को होने वाले मुंबई दौरे से पहले आज (शनिवार, 3 सितंबर) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल मुंबई पहुंचे। सबसे पहले वे राजभवन गए और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले।

 

इसके बाद वे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले में उनसे मिलने पहुंचे। फडणवीस से मुलाकात के बाद आखिर में वे सीएम एकनाथ शिंदे से मिले। अब तक इन मुलाकातों को लेकर कोई अधिकृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसे सदिच्छा भेंट बताया जा रहा है।

अजित डोवाल की राज्यपाल से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जाहिर सी बात है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले एनएसए का मुंबई दौरा हौ रहा है और पर्व-त्योहारों में भारत के अहम शहरों में कुछ गड़बड़ी होने के संकेत और धमकियां लगतार सामने आ रही हैं, ऐसे में अजित डोवाल की मुंबई और महाराष्ट्र की सुरक्षा को लेकर चर्चाएं जरूर हुई होंगी।

Also read:  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,219 नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हो गई है

महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यालय ने इसे सदिच्छा भेंट बताया

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अधिकृत ट्वीटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की गई है। इनमें से एक तस्वीर में अजित डोवाल की ओर से राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में दोनों के बीच चर्चा होती हुई दिखाई दे रही है। राज्यपाल के कार्यालय से सिर्फ इतना ही कहा गया है कि यह मुलाकात एक तरह से सदिच्छा भेंट थी। शनिवार को सुबह ही यह मुलाकात हुई।

Also read:  कैलाश विजयवर्गीय का खुलासा-कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की थी महत्वपूर्ण भूमिका

मुंबई समेत महाराष्ट्र में आतंकी हमलों की लगातार मिल रही हैं धमकियां

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले मस्कट से एक बोट मुंबई से सटे रायगढ़ इलाके के श्रीवर्धन तालुके के हरिहरेश्वर समुद्री तट पर आ लगा था। इस बोट में तीन एके-47 राइफल और ढेर सारे कारतूस मिले थे। बाद में जांच विधानसभा में सफाई देते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बोट एक आस्ट्रेलियाई महिला का है जो मस्कट से यूरोप जाते वक्त भटक गया था।

Also read:  तेलंगाना में खाना खाने के बाद 34 छात्राएं हुई बीमार, बीमार छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इसके बाद कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रुम में पाकिस्तान से एक धमकी भरा मैसेज आया था जिसमें यह बताया गया था कि देश के दस लोगों की मदद से यहां 26/11 के आतंकी हमले को दोहराने की प्लानिंग है। उस मैसेज में देश के ही दस नंबर भी भेजे गए थे। इस बीच एक धमकी यह भी मिली थी कि मुंबई में फिर एक बार सोमालिया जैसा आतंकी हमला करवाया जा सकता है। इन सब सुरक्षा से जुड़े सवालों को देखते हुए अजित डोवाल के मुंबई दौरे की अहमियत समझी जा सकती है।