English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-16 132513

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने विधानसभा क्षेत्र ओसियां की सड़कों के प्रस्ताव के निरस्त किए जाने को लेकर मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी दे डाली कि अगर उनके विधानसभा की सड़कों के प्रस्ताव को बहाल नहीं किया गया तो वह भी वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगी।

 

राजस्‍थान विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या ने आरोप लगाया कि मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र ओसिंया की 44 सड़कों को अचानक निरस्त करवा दिया। दिव्या ने कहा, यह इसलिए किया गया क्योंकि मैंने पिछले दो दिनों में मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहने और वीरांगना मंजू जाट पर महिला विरोधी टिप्पणी करने का विरोध किया था।

Also read:  बुलंदशहर में अजीब मामला आया सामने, पत्नी पीती है बीड़ी, पति मांगा लताक

कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्‍होंने हमेशा अपनी पार्टी को प्राथमिकता दी है। वह उस इस्तीफे वाली महफिल का भी हिस्सा नहीं थीं। मंत्री धारीवाल पर आगे अपनी भड़ास निकालते हुए दिव्या ने कहा कि गुर्जर समाज आपको दिल की गहराइयों से चाहता है और आप मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहते हैं। वीरांगना मंजू जाट का आप चरित्र हनन करते हैं। ये तीनों समाज खेतिहर हैं और कांग्रेस के प्रमुख मतदाता हैं। गजब की सोशल इंजीनियरिंग कर रहे हैं आप।

Also read:  कोमन वेल्थ गेम में भारत का गौरव बढ़ाने वाले भारतीय दल से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे

कांग्रेस विधायक दिव्या ने मामले में अशोक गहलोत को हस्तक्षेप करने को कहा। चेतावनी देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा, यदि उनके क्षेत्र की सड़कों को बहाल नहीं किया गया तो वह भी वीरांगना की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगी। इसके बाद यदि आपमें दम हो तो मुझे 3 बजे उठाकर दिखाइएगा। धारीवाल को लेकर कहा ये जो मिनिस्ट्री है इनके पास है, वह उधार की है। जिस कलम से यह दस्तखत करते हैं, उस पर इतना मत इतराइए। ऐसे दरिया तो खूब चढ़कर उतर जाते हैं।

Also read:  सीबीआई के विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट रिलीज मामले में की सुनवाई, पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश